कोरबा: कलेक्टर बंगले में फन फैलाए बैठा था 5 फीट लंबा जहरीला सांप, स्नैक कैचर बोला-‘काटने से हो सकती थी मौत’

कोरबा जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में एक जहरीला सांप निकला। - Dainik Bhaskar

कोरबा। जिले में कलेक्टर बंगले में एक जहरीला सांप निकला। बंगले में सांप फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति घबरा गया। बंगले में मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों को सूचना दी। RCRS संस्था ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बंगले के आंगन में सफाईकर्मी रोज की तरह शाम होने से पहले साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पलटकर देखा तो करीब 5 फीट का सांप फन फैलाए बैठा था।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में एक जहरीला सांप निकला। - Dainik Bhaskar

सफाईकर्मी के करीब पहुंच गया था सांप

सफाईकर्मी ने बताया कि सांप मेरे करीब पहुंच गया था। डर से मैं वहां से तुरंत भागा और अन्य कर्मचारी साथियों को जानकारी दी। इसके बाद स्नैक कैचर अविनाश यादव को बुलाया गया। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने कहा कि सांप पर नजर बनाकर रखिए वह पहुंच रहे हैं।

सांप के काटने से हो सकती थी मौत

इस दौरान बंगले में करीब 6-7 लोग मौजूद थे। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। अविनाश यादव ने बताया कि सांप बहुत खतरनाक था। अगर किसी को काट लेता तो मौत भी हो सकती थी। समय रहते अगर नजर नहीं पड़ती तो बड़ी घटना घट सकती थी।

बता दें कि बंगले में जिस वक्त सांप निकला था। उस समय कलेक्टर अजीत वसंत बंगले में मौजूद नहीं थे।