कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां भिलाई में होटल व्यवसायी के होटल और घर पर छापा मारा है, वहीं दूसरी ओर कोरबा और रायगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों में आज दबिश दी है.
जानकारी के अनुसार, एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ने दो वाहनों में कोरबा में ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर दबिश दी. टीम की दस्तक से ही घर में हड़कप मच गया. घर के अंदर पहुंचने के साथ टीम ने दस्तावेजों की तलाश शुरू की. जैसे-जैसे दस्तावेज मिलते जा रहे हैं, उनकी पड़ताल करने में जुटी है.