नईदिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी लंबे वक्त तक विराट कोहली के साथ खेले. दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कई यादगार साझेदारियां देखने को मिली. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद विराट कोहली 2015 तक महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते रहे. फिर माही की जगह विराट कोहली कप्तान बने. विराट कोहली की कप्तानी में महेन्द्र सिंह धोनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और वनडे वर्ल्ड कप 2019 खेले. बहरहाल, अब माही ने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने पर अपना अनुभव साझा किया है.
महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि हम दोनों लंबे वक्त भारत के लिए खेले. विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. मैं उसके साथ मिडिल ओवर्स में काफी बल्लेबाजी करता था, यह शानदार अनुभव था… खासकर, हम दोनों 2 रन और 3 रन आसानी से भागते थे. उन्होंने कहा कि अब हम लोग लगातार नहीं मिलते हैं, लेकिन जब मिलने का मौका मिलता है तो जरूर मिलते हैं. हम एक-दूसरे के साथ काफी हंसी मजाक करते हैं, काफी बातें करते हैं. जो टॉपिक चल रहे होते हैं उस पर बातें करते हैं. हमारे आपसी रिश्ते काफी अच्छे हैं.
बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. माही की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया. इसके अलावा भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीता. साथ ही कैप्टन कूल की कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बना. धोनी साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन वह आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया.