छत्तीसगढ़: कोरबा समेत कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर। प्रदेश में आज बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर और ​​​बलौदाबाजार जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं रायगढ़ में देर रात से पानी बरस रहा है।

प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक 581.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। अब तक 558 मिली मीटर बारिश होनी थी। वहीं 9 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। 13 जिले ऐसे है जहां सामान्य बारिश और 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। बीजापुर में सबसे ज्यादा पानी परसा है, जबकि सरगुजा जिले में कम बारिश हुई है।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जशपुर के मनोरा स्टेशन के पास 5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं भानुप्रतापपुर, जशपुरनगर में 30 मिमी, भैरमगढ़, पखांजूर, मानुजनगर, गंगालूर में 20 मिमी और दुर्गूकोंदल, कटघोरा, अंतागढ़, औंधी में 10 मिली मीटर बारिश हुई।

पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम 

मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में औसत से कम बारिश हुई । जिसके कारण राजधानी रायपुर समते बड़े शहरों में हल्की गर्मी महसूस हुई। दोपहर का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचा है। रायपुर में तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का पुराना सिस्टम कमजोर होने के कारण पिछले दो दिनों से बारिश से राहत है। रायपुर समेत प्रदेश के बड़े हिस्सों में मौसम मंगलवार को साफ रहा। सुबह शहर में हल्की धूप खिली रही। इसके बाद फिर बादल छा गए। आसमान में 60 फीसदी बादल रहे।

ऐसा रहा तापमान
मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिककम तापमान 33.2 डिग्री बलरामपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया ।रायपुर -बिलासपुर में दिन का पारा 31.6 डिग्री, अंबिकापुर में 30.5 डिग्री, जगदलपुर में 30.2 डिग्री, दुर्ग में 29.6डिग्री और राजनांदगांव में 31.5 डिग्री टेंपरेचर रहा।