कोरबा। कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी के घिर गए। तीन अधिकारी तो किसी भी तरह बाहर निकल गए, लेकिन एक अधिकारी पानी के तेज बहाव में बह गया। उनकी लाश आज बरामद की गई है। मृत अधिकारी की पहचान डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चारों अधिकारी जलभराव की स्थिति देखने गए थे, तभी अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। बचकर आए कर्मचारियों ने अपने एक साथी की बहने की बाकी अधिकारियों को सूचना दी। वहीं आज उनका शव बरामद कर लिया गया है।