कोरबा: सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी मिले यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का लाभ


कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ से आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को दिल्ली कोचिंग करने हेतु भेजने का निर्णय लिया है ।इस आदेश में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की उपेक्षा की गई है । केंद्र सरकार के द्वारा सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्र-छात्राओं के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है, परंतु दुखद विषय है की छत्तीसगढ़ सरकार ने सामान्य वर्ग की अपेक्षा करते हुए सामान्य छात्रों को इससे दूर रखा गया है।

उक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुनील जैन ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार से निवेदन किया है कि जो आरक्षण का लाभ अन्य प्रतिभागियों को मिल रहा है वही लाभ सामान्य वर्ग के पिछड़े छात्रों को भी मिलना चाहिए । अत: छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन है कि अपने आदेश को संशोधित करते हुए पुनः एक आदेश पारित करे और 11 अक्टूबर तक दिए जाने वाले आवेदन में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को को भी शामिल किया जाए। ताकि वे भी दिल्ली जा सकें और इस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें।