कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम 8-10 लड़कों ने मिलकर एक बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार घटना उरगा-बरबसपुर पुलिया के पास शाम करीब 5-6 बजे की है। समीर बस क्रमांक-सीजी 12 बीजे 7506 का चालक और परिचालक सवारियों को बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना हुए थे। बस उरगा-बरबसपुर के पास पहुंची थी कि 8-10 लड़कों ने बस के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी जिससे चालक को बस रोकना पड़ा।
बस के रुकते ही परिचालक को कॉलर पकड़कर नीचे उतारा और मारपीट कर लूटपाट की गई। जब चालक बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे मारने के लिए एक युवक ने पत्थर उठा लिया। इस दौरान अन्य वाहन के चालक भी यहां रुक गए थे। काफी शोर-शराबे के बीच करीब 3500 से 4000 रुपए की राशि लूट कर लड़के भाग निकले। चालक ने घटना की जानकारी बस के मालिक को दी, तब वह चालक-परिचालक को लेकर उरगा थाना पहुंचा। पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम से संपर्क कर जानकारी दी गई। समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी मिली है कि कुछ लड़कों की पहचान ग्राम तरदा निवासी के रूप में हुई है।