कोरबा। जिले में एक युवक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। RSS के साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक ने गरीब बादशाह नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। युवक के गिरफ्तारी के बाद भी हिंदूवादी संगठन नहीं माने और सिविल लाइन थाना में जुटने लगे। हालात को भांपते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और सभी को शांत कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
करतला ब्लॉक के एक गांव के युवक ने सोशल मीडिया पर RSS के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए पोस्ट किया था। पोस्ट वायरल होते ही RSS और हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि RSS के लोग थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।