रायपुर। आम जनता की समस्याओं की सुनवाई के लिए भाजपा का सहयोग केंद्र फिर से शुरू होने जा रहा है. सहयोग केंद्र भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. सहयोग केंद्र में अलग-अलग दिन मंत्री मौजूद रहेंगे.
सहयोग केंद्र दोपहर 2 से 5 बजे तक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनता की समस्याओं की सुनवाई होगी. 4 जुलाई को मंत्री लखन लाल देवांगन सहयोग केंद्र में मौजूद रहेंगे और आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण करेंगे.
इस तरह 5 जुलाई को मंत्री दयालदास बघेल, 8 जुलाई को उपमुख्यमंत्री अरुण साव और 9 जुलाई को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सहयोग केंद्र में उपस्थित रहेंगे और आम जनता की समस्या सुनेंगे.