लोकसभा में राहुल तो राज्यसभा में खरगे का माइक किया बंद, कांग्रेस का आरोप- ‘सरकार तानाशाही कर रही’

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जब नीट मुद्दे को उठा रहे थे, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का भी माइक बंद किया गया। कांग्रेस ने इसे तानाशाही करार दिया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि ‘जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी, युवाओं की आवाज सदन में उठा रहे हैं, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश रची जा रही है।’

‘पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजें दबा रही सरकार’
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में भी नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का माइक बंद कर दिया गया। ट्वीट के अनुसार, ‘पेपर लीक के मामले पर सरकार खुद तो खामोश हैं ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है।’ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ‘देश के युवाओं का भविष्य लगातार पेपर लीक की घटनाओं से बर्बाद हो रहा है। पेपर लीक के अधिकांश मामले हरियाणा में देखे गए हैं। नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे और जब इस मामले को सदन में उठाया गया तो माइक बंद कर दिए गए। अगर नेता विपक्ष का माइक बंद किया जाएगा तो इससे विपक्षी सांसदों में नाराजगी होगी और सदन में यही हुआ। हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए।’

‘सरकार तानाशाही कर रही’
कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नीट परीक्षा में अनियमितता को लेकर लाखों छात्र और उनके माता-पिता परेशान हैं और वे चाहते हैं कि इसका जल्द समाधान होना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देनी चाहिए और इसी के चलते हमने स्थगन प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार ही नहीं है। वे हमारे नेता विपक्ष को एक मिनट के लिए भी बोलने नहीं दे रहे हैं और उनका माइक बंद किया जा रहा है। सरकार पुराने तरीके से ही तानाशाही कर रही है और इससे पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए परेशानी पैदा होगी।