रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज अंधड़ और बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले 5 दिनों तक सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं। इसी दौरान बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होगा।
समुद्र से आ रही नमी के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर में कई जगहों पर अच्छी वर्षा हुई। बीजापुर में 50 मिमी तक बारिश हुई। बास्तानार में 20, लोहंडीगुड़ा, लैलुंगा और घरघोड़ा में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।
सोमवार को राजधानी रायपुर में आसमान में बादल छाए रहे। दिन का तापमान भी थोड़ा कम रहा। अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है। इसके बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। सोमवार को रायपुर में दिन का तापमान 38.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा था।