रायगढ़। जिले में विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरने की घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरकसपाली गांव में शुक्रवार की सुबह करंट प्रवाहित बिजली तार टूटकर गिरने की घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल में ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है बाईक सवार दोनों घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरकसपाली से कहीं जा रहे थे इसी दौरान सड़क किनारे स्थित खंबे का तार टूटकर गिरने से यह घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस एवं विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।