दुर्ग। पति और पत्नी में विवाद के बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, साथ ही अपने ससुर पर भी जानलेवा हमला किया. मामला भिलाई के नेवई क्षेत्र का है. यहां आरोपी अपनी पत्नी को घर ले जाने दल्ली राजहरा से अपनी ससुराल मरोदा आया था. पत्नी ने उसके साथ जाने को राजी नहीं हुई. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद पति फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा निवासी साइमन मसीह सुबह ट्रेन से अपनी पत्नी प्रेरणा मसीह (31वर्ष) और बच्चे को लेने ससुराल पहुंचा था. पत्नी से घर वापस चलने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अचानक आरोपी साइमन ने पत्नी प्रेरणा पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बेटी प्रेरणा की आवाज सुनकर पिता शैमुएल तांडी (65वर्ष) वहां पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया. साइमन ने ससुर पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे सैमुएल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया.
गंभीर रूप से घायल सैमुएल को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि साइमन मसीह और प्रेरणा मसीह दल्ली राजहरा में रहते थे, दोनों का एक बच्चा भी है. साइमन कुछ काम नहीं करता था, शराब के नशे में धुत रहता था. इससे परेशान होकर पत्नी बच्चे को लेकर मायके मरोदा आ गई थी और साल भर से वह अपने मायके में ही रह रही थी.