छत्तीसगढ़: प्रदेश में अब 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी दो बार, फेल हुए छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका, जानें…

10th and 12th board exams will be held twice Now in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो बार होगी। दो बार परीक्षा का नियम राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। फरवरी मार्च में प्रथम मुख्य परीक्षा इसके बाद जून के तीसरे सप्ताह के बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा होगी। दूसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली परीक्षा के लिए आवेदन करना जरूरी होगा। अब छात्र प्रथम मुख्य परीक्षा में असफल विषयों में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।  

यह नियम सत्र 2024-25 से पूरी तरह से लागू होगी। बता दें कि सत्र 2023-24 की परीक्षा देने वाले छात्रों को भी दोबारा परीक्षा देने के मौके को लेकर चर्चा भी चल रही है। 

Screenshot