लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी का फोन कॉल नहीं ले रहे हैं। मोदी लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं। रिंग बज रही है लेकिन दोनों में से कोई भी मोदी का फोन पिक नहीं कर रहे हैं। दरअसल, दोनों नेताओं को फोन कॉल पीएम मोदी नहीं बल्कि, उनकी मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने किया है।
श्याम ने एक वीडियो अपने एक्स एकाउंट से शेयर की है। जिसमें वह मोदी जी की आवाज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को फोन लगा रहे हैं। श्याम रंगीला का यह वीडियो लोकसभा चुनाव के परिणाम की ओर है, जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी बहुमत से दूर है। बीजेपी 240 सीटों पर जीती है।
लेकिन, इस बीच खबरें आने लगी हैं कि इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से बात की है। कहा जा रहा है कि अगर दोनों नेता एक बार फिर एनडीए का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन में आ जाए तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी का पीएम बनने का सपना टूट सकता है। बहरहाल, यह सब तो भविष्य के गर्भ में है।