कांकेर। छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है. इस सीट पर मतगणना के बीच बवाल मच गया है. भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने EVM की गिनती में आगे हैं. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर डाक मतपत्र में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं इसको लेकर घमासान मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, डाक मतपत्र 6500 वोट पड़े थे जिसके बाद कांग्रेस के बीरेश ठाकुर 33 मतों से आगे हो गए थे. लेकिन 1800 डाक मत पत्र को रिजेक्ट करने की बात सामने आ रही है, जिसके बाद यहां कांग्रेसियों ने जमकर बवाल मचाया हुआ है. वहीं रिकाउंटिंग की मांग भी कर दी है.
जानकारी के अनुसार, EVM की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 1884 मतों से आगे हैं. लेकिन डाक मत पत्र में कांग्रेस 33 वोट से आगे हैं. फिलहाल वहां अब क्या होगा ये देखने वाली बात है. खबर लिखे जाने तक डाक मतपत्रों की रिकाउंटिंग शुरू हो गई है.