नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को एक बार फिर पीएम मोदी को निशाना बनाया। उन्होंने एक्जिट पोल को सुनियोजित बताया। साथ ही इंडी गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक ‘आत्ममुग्ध’ बने रह सकते हैं। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘जिस शख्स का चार जून को बाहर निकलना निश्चित है, उसने ये एग्जिट पोल सुनियोजित किए हैं। इंडी जनबंधन को निश्चित रूप से न्यूनतम 295 सीटें मिलेंगी, जो स्पष्ट और निर्णायक बहुमत है। प्रधानमंत्री इस बीच तीन दिनों तक आत्ममुग्ध रह सकते हैं। ये सभी मनोवैज्ञानिक खेल हैं जिसके वह मास्टरमाइंड हैं, लेकिन वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे।’
2024-06-02