शाम पांच बजे तक 57 फीसदी मतदान; चुनाव आयोग ने पिछले पांच चरणों में डाले गए वोटों का डेटा किया जारी, जानें किस चरण में कितना हुआ मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों का डेटा जारी कर दिया है। पांच चरणों का डेटा डारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि पहले चरण में कुल मिलाकर 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत और पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी

राज्य9 बजे तक मतदान %11बजे तक मतदान %1 बजे तक मतदान % 3 बजे तक मतदान % 5 बजे तक मतदान %
बिहार9.6623.6736.4845.2152.24
हरियाणा8.3122.0936.4846.2655.93
जम्मू-कश्मीर 8.8923.1135.2244.4151.35
झारखंड11.7427.8042.5454.3461.41
दिल्ली8.9421.6934.3744.5853.73
ओडिशा7.4321.3035.6948.4459.60
उत्तर प्रदेश12.3327.0637.2343.9552.02
पश्चिम बंगाल16.5436.8854.8070.1977.99