सूरजपुर। जिले में 20 मई को प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली है। प्रेमी फांसी के फंदे पर लटका मिला तो प्रेमिका की लाश जमीन पर मिली। बताया जा रहा है कि युवक ने लड़की के दुपट्टे से फांसी लगाई है। पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बालेश्वर सिंह (25) और रीता सिंह (19) वर्ष के रूप में की गई है। बालेश्वर कालीपुर रामानुजनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जिसकी रिश्तेदारी ग्राम सकलपुर मे थी। वह अक्सर ग्राम सकलपुर में अपने रिश्तेदार के घर आता रहता था।
ग्रामीणों ने दोनों की लाश को देखकर गांव वालों और पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से बेल्ट, चाकू, फटी फ्रॉक और कान में पहनने वाली बाली बरामद की है।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़के ने लड़की का गला दबाकर हत्या की है। इसके बाद खुद फांसी पर लटक गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।