छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 200 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 15 लोगों की मौत, दर्जनभर घायल

Tragic accident in Kabirdham Speeding pickup fell into ditch news of 15 people dead in the accident

कवर्धा। कवर्धा में सोमवार 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर लोग घायल हैं। सभी आदिवासी हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है।

SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतकों में 14 महिलाएं और एक पुरुष हैं। वहीं 8 घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। पिकअप सवार सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसे के दौरान पिकअप में 30 से अधिक लोग सवार थे। हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे।

बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इससे पहले रविवार रात भी कोतवाली क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं। इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।