बीजापुर । बस्तर अंचल में पत्रकारिता करने वाले प्रसिद्ध यूट्यूबर मुकेश चंद्राकर की लाश मिली है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उनकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। यह सनसनीखेज खुलासा आज हुआ। वे एक जनवरी से लापता थे, जिसकी शिकायत उनके परिवार ने बीजापुर पुलिस से की थी।
बीजापुर पुलिस ने इस मामले में जांच तेज की और आज कुछ अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई करवाई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश बरामद हुई।
प्रारंभिक जांच से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार के साथ मुकेश का विवाद हुआ था और इसी विवाद में उनकी हत्या की गई। फिलहाल बस्तर पुलिस इस मामले में और जानकारी देने की तैयारी कर रही है।
मुकेश चंद्राकर बस्तर और नक्सलवाद से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्टिंग करते थे। वह ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के मालिक थे, जो बस्तर के मुद्दों और नक्सलियों की गतिविधियों को उजागर करने के लिए प्रसिद्ध था। वह नक्सलियों के बीच होने वाली बैठकों और जन अदालतों की रिपोर्टिंग करते थे, और उनके वीडियो यूट्यूब पर खूब देखे जाते थे।
मुकेश चंद्राकर ने अपने चैनल के माध्यम से बस्तर और वहां के लोगों की सच्चाई सामने रखने का दावा किया था। इसके अलावा, उन्होंने नक्सलियों के चंगुल से एक जवान को बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब उनके निधन से बस्तर में एक गहरी शोक की लहर है।