रायगढ़: पेड़ से टकराई अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की मौत; निकले थे शादी में शामिल होने

Uncontrolled speeding bike collided with a tree three youth died

रायगढ़। जिले में शनिवार की रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक शादी में शामिल होने के लिए जा रहा थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले लैलूंगा ब्लाक के ग्राम सुबरा निवासी बाइक सवार तीन युवक खुलेश्वर पैकरा, विजय भोय, लक्ष्मण चौहान शनिवार की शाम सात बजे एक ही बाइक पर सवार होकर एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गेरुपानी जाने निकले थे। इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक जब कर्नाहन पुल के पास पहुंचे तो बाइक चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और फिर बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।