बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश की एंट्री हो गई है। मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया है। विराट कोहली 19 और फाफ डुप्लेसिस 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/0 है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के करीब हैं। नॉकआउट में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं और अब आखिरी और चौथे स्थान के लिए सीएसके तथा आरसीबी में ही टक्कर है। यह इस सीजन का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला बन गया है, लेकिन इस मैच में बारिश होने की संभावना है और अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो इससे मैच का रोमांच फीका पड़ जाएगा।
क्या था मौसम विभाग का पूर्वानुमान?
भारतीय मौसम विभाग ने 18 मई को मध्य बेंगलुरु के इलाके में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, तूफान और बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। पिछले दो सप्ताह से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार सीएसके और आरसीबी के बीच मैच के दौरान भी बारिश और तूफान की आशंका जताई गई थी।
बारिश में इस सीजन धुल चुके हैं दो मैच
इस सीजन पहली बार नहीं है जब किसी मैच पर बारिश का साया छा गया है। इससे पहले मौजूदा सीजन में दो मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं, जबकि एक मैच में बारिश की वजह से ओवरों में कटौती की जा चुकी है। मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण 16-16 ओवर का कराया गया था, जबकि 13 मई को कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला रद्द हुआ तो गुरुवार को हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया। ऐसे में फैंस नहीं चाहेंगे कि आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भी बारिश के भेंट चढ़ जाए।
मैच धुलने पर आरसीबी को होगा नुकसान
चेन्नई और आरसीबी के मैच में अगर बारिश जारी रहती है और कटऑफ टाइम तक मुकाबला शुरू नहीं हो सका तो आरसीबी को नुकसान झेलना पड़ेगा और सीएसके की टीम प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी। सीएसके की टीम फिलहाल 13 मैचों में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु की टीम 13 मैचों के बाद छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। अगर मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों के एक-एक अंक मिलेंगे, ऐसे में सीएसके 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी, जबकि आरसीबी 13 अंक लेकर दौड़ से बाहर हो जाएगी।