वाराणसी से कॉमेडियन रंगीला का नामांकन खारिज, कहा- हंस लूं या रो लूं?, वीडियो भी पोस्ट किया

Screenshot

वाराणसी। कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज कर दिया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए रंगीला ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था।

वाराणसी से प्रधानमंत्री समेत 40 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा था। इससे पहले श्याम रंगीला ने आरोप लगाया कि मुझे तीन दिन तक पर्चा देने के लिए दौड़ाया गया। श्याम रंगीला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया है, जिसमें राजनीति दिख रही है। मैं हंस लूं या रो लूं?

मुझे बोला गया कि आपने शपथ नहीं ली। मैंने कहा कि आपने दिलाई नहीं। तो अधिकारियों ने कहा कि वह आपका काम है, हमारा नहीं। दूसरी बात यह कि हमें कहा गया कि आपने 14 मई को 2 बजकर 58 मिनट पर फॉर्म दिया, जबकि हम तो 10 तारीख से इंतजार कर रहे थे। 13 तारीख को पूरे दिन कतार में लगे रहे।