नई दिल्ली। अगले महीने से टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। हालांकि, फैंस की नजरें नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई हैं। इस मैच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना है कि आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भारत को हरा पाना मुश्किल होगा, क्योंकि जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी मानसिक तौर पर पिछड़ जाते हैं। मिस्बाह ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में जब कट्टर प्रतिद्वंद्वियों से खेलने की बात आती है तो यह एक मानसिक रुकावट बन जाती है। भारत टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुल मैचों में सिर्फ एक बार (2021) हारा है।
मिस्बाह उल हक – फोटो : PCB
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मिस्बाह का बयान
मिस्बाह ने कहा, ‘जब विश्व कप में भारत से खेलने की बात आती है तो आप इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य या मानसिक अवरोध कहते हैं। पाकिस्तान को बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि भारतीय टीम मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप और दो अच्छे स्पिनरों के साथ एक बहुत ही शानदार दिख रही है। भारत के पास (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) सिराज और हार्दिक (पांड्या) जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की क्वालिटी कई गुना बढ़ गई है। उन्हें हराना मुश्किल होगा। मानसिक रवैया बहुत मायने रखता है और ऑस्ट्रेलिया मानसिक तौर पर काफी कुशल टीम है। ऑस्ट्रेलिया पर कोई दबाव हावी नहीं होता और यह देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान दोनों उस दबाव को कैसे संभालते हैं।
विराट कोहली – फोटो : ANI
‘विराट कोहली पाकिस्तान के लिए खतरा होंगे’
मिस्बाह ने कहा कि उनके देश के खिलाफ कुछ यादगार पारियां खेलने वाले विराट कोहली एक बार फिर उनकी टीम के लिए बड़ा खतरा होंगे। हालांकि मौजूदा आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कोहली भारतीय टीम के लिए अब तक शानदार रहे हैं और वह भारत-पाकिस्तान मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कई बार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है। वह मानसिक रूप से पाकिस्तान पर हावी होते हैं। वह बड़े मौकों से प्रेरणा लेते हैं, दबाव से नहीं। टी20 विश्व कप में भी विराट कोहली का प्रभाव निश्चित रूप से होगा। वह शीर्ष क्रिकेटर हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं, स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। अच्छे खिलाड़ी उन आलोचनाओं से प्रेरणा लेते हैं।
स्कूप शॉट लगाते मिस्बाह – फोटो : ANI
2007 फाइनल के शॉट को मिस्बाह ने किया याद
मिस्बाह अभी भी 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली हार और उस स्कूप शॉट को नहीं भूले हैं। 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को आखिरी चार गेंदों पर जीत के लिए केवल छह रन चाहिए थे। मिस्बाह ने फाइन लेग के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद हवा में गई और एस श्रीसंत ने कैच पकड़ लिया, जिससे पाकिस्तान 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 रन पर ढेर हो गया। इस तरह भारत ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया था।
आईपीएल 2024 – फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल पर मिस्बाह का बयान
मिस्बाह ने कहा कि टी20 क्रिकेट के तेजी से विकास के लिए यह टूर्नामेंट जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘2007 टी20 विश्व कप में सभी टीमें इतनी गंभीर नहीं थीं। भारत ने युवा (महेंद्र सिंह) धोनी को कप्तानी सौंपी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल, क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता थी। उस टी20 विश्व कप के बाद टी20 को काफी प्रचार मिला। जिस तरह से टी20 क्रिकेट बढ़ा है, उसके लिए दुनिया भर की लीग जिम्मेदार हैं। आईपीएल ने इसे बहुत आगे पहुंचा दिया है।