खैरागढ़। जिले के ग्राम कुम्ही के पास आज सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर शव देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लाश की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. हत्या की आशंका जताई जा रही.
मृत युवक की पहचान आमाघाट निवासी 24 वर्षीय उत्तम वर्मा के रूप में हुई है. उत्तम की मां पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है और उसके पिता बल्ला वर्मा भी सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़े हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तम कल सुबह से अपने घर आमाघाट से निकला था. रात भर घर नहीं आया. सुबह सोशल मीडिया पर लाश की फोटो देख परिजनों को उत्तम की मौत के बारे में पता चला, जिसके बाद वे कुम्ही पहुंचे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल उत्तम की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से उत्तम की हत्या के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फारेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.