छत्तीसगढ़: 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी, महासमुंद की महक अग्रवाल ने किया टॉप; देखें टॉपर्स की लिस्ट

Screenshot

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं में टॉप किया है। बलौदाबाजार की कोपल अंबेस्ट दूसरे नंबर पर, बलौदा बाजार की ही प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं सिर्फ 34 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी थी।12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी।

नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in लिंक पर जारी किए गए हैं। इस पर स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • छात्र छ्त्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम देखने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
  • आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • ‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
  • अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।