छत्तीसगढ़: 7 के बाद कभी भी आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट; माशिमं की तैयारी पूरी

रायपुर।  10वीं-12वीं के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी पूरी कर ली है. माशिमं तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के बाद यानि 7 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने कहा, रिज़ल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. 7 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 तीन लाख 50 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 2 लाख 50 हज़ार विद्यार्थी शामिल हुए थे. टोल फ़्री 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं. अंक योग्यता का आधार नहीं है.