रायपुर। प्रदेश की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान हो रहा है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. इसमें 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 39.38 , महासमुंद में 34.43 और राजनांदगांव में 32.99 प्रतिशत मतदान हुआ है.