रायपुर। सेन्ट्रल डेपुटेशन से हाल ही में वापस लोटे 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दी है। सरकार ने उन्हें आदिम जाति ,अनुसूचित जाति विकास विभाग , पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।
अभी तक यह विभाग नरेंद्र दुग्गे के पास था। दुग्गे के पास सचिव के साथ कमिश्नर ट्राईबल का भी प्रभार था। सोनमणि बोरा को अब इस विभाग का प्रमुख सचिव बनाए जाने के बाद नरेद्र दुग्गे का सचिव आदिवासी, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण से प्रभार हट जायेगा। उनके पास अब सिर्फ कमिश्नर ट्राईबल का चार्ज रहेगा। सोनमणि बोरा 1999 बैच के आईएएस हैं। दिल्ली डेपुटेशन पर जाने के दौरान वे सिकरेट्री राजभवन और लेबर थे।