रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों के स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू हो गया है। राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हॉट सीट बन गई है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा ने सांसद संतोष पांडे को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं स्टार प्रचारकों में दोनों के स्टार प्रचारक राजनांदगांव पहुंच रहे हैं और चुनावी प्रचार कर रहे हैं।
राजनांदगांव लोकसभा सीट में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं जिसको लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू हो गया है।आज 21 अप्रैल को राजनांदगांव जिले के ग्राम कुमरदा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं इस आम सभा में भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडे और प्रदेश के कई आला नेता मौजूद रहेंगे जहां योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे।जानकारी के मुताबिक आज 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. इसके बाद बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा में भी योगी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव से लगे ग्राम मोहड़ में कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।इस दौरान प्रदेश के आला कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगी जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के आला नेता राजनांदगांव पहुंच रहे हैं और वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है।
राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने से यह मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।26 अप्रैल को राजनांदगांव में लोकसभा का चुनाव होगा। आने वाला समय ही बताया कि कौन से पार्टी के प्रत्याशी इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं और किसके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के आला नेता प्रमुख स्टार प्रचारक यहां पहुंचकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं।
अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को सुबह जांजगीर-चांपा में चुनावी सभा लेंगे।इसके बाद दोपहर धमतरी में सभा लेंगे। वहीं 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी सभा होगी।
धमतरी में होने वाले पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। जिले के श्यामतराई में विशाल डोम पीएम की सभा के लिए तैयार किया जा रहा है।पार्किंग, हेलीपैड समेत तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 1 लाख की संख्या में भीड़ इकट्ठा करने के लक्ष्य रखा गया है।पीएम मोदी का यह धमतरी में दूसरी बार आगमन है। इससे पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकलव्य खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया था।