जशपुर। जिले में दोकड़ा चौकी के सूजीबहार इलाके में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतकों की शिनाख्त प्रवेश साय (उम्र 19 साल) और तरूण यादव (उम्र 20 साल) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों रायगढ़ जिले के बंदरचुआं गांव के रहने वाले थे. दोनों KTM बाईक से सुजीबहार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. जहां से वापसी के दौरान यह हादसा हो गया.