सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में पुलिस का बड़ा खुलासा, अपराधियों ने तीन बार की थी रेकी

salman khan house firing incident Police big revelation the criminals had done recce of the area thrice

मुंबई। सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने घटना को अंजाम देने से पहले अभिनेता के घर के आसपास तीन बार रेकी की थी। दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार सुबह बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे।

salman khan house firing incident Police big revelation the criminals had done recce of the area thrice

पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो मध गांव से पकड़ा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त विक्की मोटरसाइकिल चला रहा था। वहीं, पीछे बैठे सागर ने कथित तौर पर अभिनेता के घर पर गोलीबारी की। मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि दोनों लोगों को मंगलवार सुबह एक फ्लाइट से मुंबई लाया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

salman khan house firing incident Police big revelation the criminals had done recce of the area thrice

पांच राउंड चली गोलियां

अधिकारी ने कहा बताया कि रविवार को आरोपियों ने पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक दीवार पर और दूसरी सलमान खान के घर की गैलरी पर लगी। घटना की जांच के दौरान गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आया था। पुलिस के मुताबिक यह पोस्ट कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने अपलोड किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनमोल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

salman khan house firing incident Police big revelation the criminals had done recce of the area thrice

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले संदिग्ध

दोनों ने कबूल किया जुर्म
इससे पहले कच्छ-पश्चिम के उप महानिरीक्षक महेंद्र बागड़िया ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सागर और विक्की दोनों को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के लिए रखा था। बागड़िया के मुताबिक जब सागर ने खान के घर पर गोलीबारी की, तो विक्की गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था। उन्होंने बताया था कि दोनों लोगों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।