कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा नाला के पास अंगूर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार, अंगूर से भरा ट्रक महाराष्ट्र से पटना जा रहा था. इस दौरान सुतर्रा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक अंधे मोड़ की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 और 108 वाहन के कर्मियों ने हादसे में घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती किया.