क्या 10 साल बाद चैंपियंस टी20 लीग की होगी वापसी? भारत समेत तीन देशों ने दिखाई दिलचस्पी

India, Australia and England cricket boards in talks to revive Champions League T20 IPL 2024

मुंबई। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बढ़ती दिलचस्पी की वजह से दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड ने अपने-अपने देश में किसी न किसी टी20 लीग की शुरुआत कर दी है। हालांकि, अभी भी आईपीएल का अपना रुतबा है और कोई भी टी20 लीग इसकी तुलना में आसपास भी नहीं है। शुरू-शुरू में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो दुनिया भर की टीमों को मिलाकर एक और लीग खेली जाती थी। इसका नाम चैंपियंस लीग टी20। इसमें आईपीएल की टीमों के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की टी20 टीमें हिस्सा लेती थीं।

कुल मिलाकर 12 टीमों के बीच टक्कर होती थी। हालांकि, 2014 में इसे बंद कर दिया गया था। अब इस लीग को फिर से शुरू करने की बात जारी है। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड्स ने इस लीग को दोबारा से शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई है और इन बोर्ड्स के बीच बातचीत जारी है। हालांकि, अब सभी देश में टी20 लीग हैं। ऐसे में इनसे टीमों के चुने जाने पर चैंपियंस लीग टी20 का रोमांच और बढ़ सकता है। 

India, Australia and England cricket boards in talks to revive Champions League T20 IPL 2024

चेन्नई ने 2014 में खिताब जीता था – फोटो : CL20

तीन देशों के बीच बातचीत जारी
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड दस साल पहले बंद हो चुकी चैंपियंस लीग क्लब टी20 चैम्पियनशिप को फिर शुरू करने के लिये आपस में बातचीत कर रहे हैं। आखिरी बार चैंपियंस टी20 लीग का आयोजन 2014 में हुआ था जब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था। उस समय भारत से तीन, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक एक टीम ने इसमें भाग लिया था।

India, Australia and England cricket boards in talks to revive Champions League T20 IPL 2024

चैंपियंस लीग टी20 – फोटो : CL20

2014 तक छह सीजन खेले गए
चैंपियंस लीग में 2009 से लेकर 2014 के बीच छह सीजन खेले गए जिनमें से चार भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में हुए। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो-दो बार खिताब जीता, जबकि आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स जैसी टीमों ने एक-एक बार खिताब जीता। क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिए विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है।

India, Australia and England cricket boards in talks to revive Champions League T20 IPL 2024

चैंपियंस लीग टी20 – फोटो : CL20

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ ने क्या कहा?
भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लॉन्च के लिए खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग समय से पहले की पहल थी। उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था, लेकिन अब है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। इसके लिए आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है। हो सकता है कि पहली चैंपियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी।

India, Australia and England cricket boards in talks to revive Champions League T20 IPL 2024

चैंपियंस लीग टी20 – फोटो : CL20

2014 में ऐसे खेला गया था टूर्नामेंट
2014 में जब आखिरी बर यह टूर्नामेंट खेला गया था, तब आईपीएल से शीर्ष तीन टीमें, बिग बैश लीग से शीर्ष दो टीमें, राम स्लैम टी20 चैलेंज (दक्षिण अफ्रीका) से दो टीमें और कैरिबियाई प्रीमियर लीग से एक टीम इसके मेन राउंड का सीधे हिस्सा बनी थीं। इसके अलावा एचआरवी कप जिसे सुपर स्मैश (न्यूजीलैंड) के नाम से भी जाना जाता है, उससे एक टीम, पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप, श्रीलंका प्रीमियर लीग की शीर्ष टीम और आईपीएल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जाता था। चार टीमों के बीच क्वालिफाइंग राउंड की शीर्ष दो टीमें मेन राउंड में बाकी आठ टीमों के साथ जुड़ती थी और 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जाता था।

India, Australia and England cricket boards in talks to revive Champions League T20 IPL 2024

चैंपियंस लीग टी20 में पाकिस्तान के खिलाड़ी – फोटो : CL20

अब और दिलचस्प हो सकती है ये टी20 लीग
हालांकि, अब पाकिस्तान में पीएसएल, दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीगों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इनसे टीमों का चयन हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका फॉर्मेट क्या होता है। फिलहाल इसको लेकर बातचीत जारी है और अगर इस लीग की शुरुआत होती है तो फैंस को टी20 का भरपूर डोज देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसके स्पॉन्सर और मीडिया राइट्स को लेकर भी कंपनियों के बीच काफी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।