छत्तीसगढ़: सुबोध सिंह की जिम्मेदारी बढ़ी, मिला स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस पोस्टिंग: सुबोध सिंह की जिम्मेदारी बढ़ी, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला

रायपुर। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वह अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ इस नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

सुबोध कुमार सिंह को ट्रांसमिशन कंपनी का अतिरिक्त प्रभार मिलने से डॉक्टर रोहित यादव इसके प्रभार से मुक्त हो जाएँगे. उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा.


रोहित यादव लंबी छुट्टी पर

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर रोहित यादव 70 दिनों की लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं. उनकी छुट्टी की अवधि 14 जनवरी से 24 मार्च तक की होगी. डॉक्टर रोहित यादव की उक्त छुट्टी की अवधि तक की स्थिति में ऊर्जा विभाग और छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी तथा छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष का प्रभार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के पास होगा. राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.