बलौदाबाजार। जिले में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। देह व्यापार के नाम पर पत्रकार, नेता और पुलिस ने मिलकर लोगों से लाखों रुपये वसूले हैं। शहर के ही दो पीड़ितों से 25 लाख रुपये की वसूली किए जाने का मामला आया सामने आया। जिसके बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ।
पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था और फिर उन्हें देह व्यापार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी। आरोपियों द्वारा दबावपूर्वक, अपराधिक षड्यंत्र करते हुए मोटी रकम उगाही की जाती थी। मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, शिरीष पांडे, महान मिश्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की जांच शुरू होते ही आरोपी फरार हो गए। फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।