कोरबा। कोरबा में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाश कई हिस्सों में मिली है। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मामला CSEB चौकी के टीपी नगर इलाके का है।घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सीएसईबी चौकी पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुट गई। मृतक के पास से किसी प्रकार का कुछ बरामद नहीं हुआ है। शर्ट और पेंट पहने हए था, जिसके आधार पर पहचान कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उसकी मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह अभी जांच का विषय है फिलहाल शव को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया है।