मयंक को चिढ़ाते रोहित – फोटो : IPL
हैदराबाद। आईपीएल 2024 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं और पहली जीत की तलाश में हैं। ऐसे में बुधवार को होने वाला मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के बीच ट्रेनिंग सेशन के दौरान कुछ अच्छे पल देखने को मिले। एमआई के पूर्व और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के मयंक अग्रवाल को प्रैक्टिस सेशन के दौरान खूब तंग किया। इस पर मयंक जमकर हंसे। हिटमैन ने मयंक को हर्षित राणा जैसा पोज बनाकर खूब चिढ़ाया। मयंक मना करते दिखे, लेकिन हिटमैन नहीं माने। इसकी तस्वीर वायरल हो गई है।
मयंक को स्लेज करते हर्षित – फोटो : IPL
दरअसल, 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद हर्षित ने मयंक को आउट किया था और आउट करते ही उनके सामने जाकर फ्लाइंग किस का पोज बनाया था और कुछ सेकंड तक एक दूसरे को घूरते दिखे थे। हालांकि, इसके बाद हर्षित पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था। अब हिटमैन भी ठीक वैसे ही फ्लाइंग किस वाला पोज बनाते दिखे।
मयंक को चिढ़ाते रोहित – फोटो : IPL
रोहित ने काफी देर तक ऐसा किया और मयंक को चिढ़ाते रहे, लेकिन मयंक ने हंस कर इसे टाल दिया। सनराइजर्स ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा था- फ्लाइंग किस और मैत्रीपूर्ण प्रतिद्वंद्विता। हालांकि, कुछ समय बाद सनराइजर्स ने इसे डिलीट भी कर लिया। कुछ मिनटों में ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं और रोहित शर्मा को इस अवतार में देखकर बेहद खुश हैं।
मयंक को चिढ़ाते रोहित – फोटो : IPL
दरअसल, रोहित के बतौर एमआई के कप्तान से हटने और हार्दिक के कप्तान बनने से फैंस नाराज हैं। हालांकि, पूर्व कप्तान को होली में खुशी से झूमते देख और उसके बाद अब मयंक को चिढ़ाते देख फैंस खुश हैं। उन्हें पूर्व कप्तान का नया अवतार देख अच्छा लग रहा है। वहीं, हर्षित के सेलिब्रेशन की बात है तो सुनील गावस्कर ने उनके मयंक को फ्लाइंग किस देने के पोज को गलत ठहराया था और हर्षित पर निशाना साधा था।
मयंक को चिढ़ाते रोहित – फोटो : IPL
उन्होंने हर्षित को सीख देते हुए कहा था- उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्या बल्लेबाज ने उनसे कुछ कहा या उनके सामने किया था? क्रिकेट इन सब हरकतों के बिना भी खेली जा सकती है। अब टीवी का दौर है। मैं समझ सकता हूं। आप अपने टीम मेट के साथ जितनी आक्रामकता के साथ हो सेलिब्रेट करें, लेकिन विपक्षी टीम के सामने ऐसी हरकत न करें। इसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हर्षित पर भारी जुर्माना लगाया था।