जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि उन्होंने एक ही फॉर्म जमा किया है। आज (27 मार्च) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में वे दूसरा सेट दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा भी आज ही नामांकन पत्र जमा करेंगे। नामांकन रैली में पूर्व CM भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद दोपहर करीब 2-3 बजे के बीच नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सहित कई नेता मौजूद थे। शुभ मुहूर्त के चलते मंगलवार को एक सेट जमा किया गया है।
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी आज नामांकन फॉर्म का दूसरा सेट दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप की नामांकन रैली में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव समेत मंत्री और दिग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस के कवासी लखमा की नामांकन रैली में पूर्व CM भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे।
इस दौरान दोनों पार्टियों ने सभा का आयोजन किया है। मां दंतेश्वरी के मंदिर में दर्शन के बाद रैली निकालकर दोनों कैंडिडेट नामांकन दाखिल करने जाएंगे। 12 बजे जगदलपुर में चर्च के सामने स्थित मिशन कंपाउंड में बीजेपी की सभा का आयोजन किया गया है। इधर, बसपा से आयतु राम मंडावी और CPI से फूल सिंह कचलाम ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि, आज लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का नामांकन फॉर्म दाखिल किया जाएगा। जगदलपुर के लालबाग मैदान में आम सभा होगी। जिसके बाद सभा स्थल से माता दंतेश्वरी के मंदिर जाएंगे। दर्शन करने के बाद वहां से भी रैली के जरिए सीधे नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।