कोरबा। शिवाजी नगर त्रिशक्ति दुर्गा माता मंदिर कॉलोनीवासियों की बैठक आहूत की गई। 9 मार्च को शिवाजी नगर के श्री शक्ति माता मंदिर में बैठक करके अध्यक्ष की घोषणा की गई थी, जो पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं थी।
कॉलोनीवासियों के अनुसार इसमें एक विशेष समूह के सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया और वर्तमान अध्यक्ष ए पी सोनी को हटाकर नया अध्यक्ष घोषित किया गया। जिसके लिए मंदिर समिति से जुड़े समस्त सदस्यों में आक्रोश है। सभी का कहना है कि इस बैठक में मंदिर के हम सभी सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया गया था और एक पक्षीय निर्णय लेते हुए अध्यक्ष घोषित किया गया है। अगर अध्यक्ष का चुनाव करना ही है तो मंदिर समिति के समस्त सदस्यों के साथ मंदिर से जुड़े सभी लोगों को बुलाकर वृहद बैठक में सब की सहमति से निर्णय लेकर अध्यक्ष की घोषणा की जानी चाहिए। इस बैठक में बड़ी संख्या में समिति की सदस्य उपस्थित रहे।