रायपुर। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक होगी. बैठक में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों पर फिर से चर्चा होगी. सीईसी की बैठक के बाद कभी भी सूची जारी हो सकती. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अभी केवल 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता मैदान में उतारे हैं. वहीं पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों समेत पीसीसी चीफ दीपक बैज और छत्तीसगढ़ के कई नेता सीईसी की बैठक में शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी ट्रेन से दौरा कर करेंगे प्रचार
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज ट्रेन से दौरा कार्यक्रम करेंगे. उपाध्याय मेमू स्पेशल ट्रेन से भाटापारा जायेंगे. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ट्रेन यात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे.