रायपुर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले EOW ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज किया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भाजपा नेता भूपेश बघेल पर निशाना साधने लगे हैं. उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री केदार कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ‘हर-हर महादेव’ की हुंकार भरी है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है कि अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव!
यत्र तत्र और सर्वत्र…”महादेव”! हर – हर महादेव. बता दें कि इस मामले के उजागर के समय उप मुख्यमंत्री अरुण साव भाजपा कप्तान के रूप में मोर्चा संभाले हुए थे, और लगातार तीखे बयान और उनके सोशल मिडिया पोस्ट वायरल होते थे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के विवादास्पद महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने FIR ने दर्ज किया है. इसमें पूर्व सीएम बघेल पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया है.
वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि आँख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले FIR दर्ज, महादेव का प्रकोप, हर-हर महादेव.