कोरबा। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के कनकी कनबेरी मुख्य मार्ग पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। बुधवार रात किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिली सूचना के आधार पर डायल-112 की मदद से युवक को अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, आसपास गांव में कोटवार और सरपंच के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कनकी मार्ग पर भारी वाहनों को लेकर काफी दबाव है। इस क्षेत्र में कई गांव हैं, लोगों का 24 घंटे आना-जाना रहता है, लेकिन भारी वाहनों के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है।
इसे लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया है, लेकिन उसके बावजूद भारी वाहनों का आवाजाही अब भी जारी है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। फिलहाल युवक के शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शव कक्ष में रखा गया है। उसकी पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।