छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद; सर्चिंग जारी

One Naxalite killed in police encounter in Bijapur

बीजापुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के पुरंगेल गांव (थाना किरंदुल) और पीड़िया गांव (थाना गंगालूर) के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग की गई। इस दौरान एक नक्सली का शव हथियार के साथ बरामद किया गया। मुठभेड़ में  मारे गये नक्सली की शव की शिनाख्तगी की जा रही है।

वहीं, सर्च अभियान के दौरान सोमवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत मुतवेण्डी कैंप के पास माओवादियों द्वारा लगाये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स का जवान आरक्षक रामु कोरसा के दाहिने घुटना एवं बांये पैर के एड़ी में चोट आयी है। घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। आसपास क्षेत्र में पुलिस बल, सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स द्वारा सर्चिंग की जा रही है।