रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा भी अब कांग्रेस युक्त होने जा रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक चिंतामणि महराज को भाजपा से टिकट दे दिया गया है।कांग्रेस के पूर्व विधायक मंतूराम पंवार और चुन्नीलाल साहू के भाजपा प्रवेश करने के बाद 15 पूर्व विधायक और हैं जो पिछले डेढ़ महीने से भाजपा के संपर्क में है। पहले सभी को एक साथ भाजपा में प्रवेश कराने की योजना थी, लेकिन कुछ नामों पर भाजपा में अभी मंथन चल रहा है। सूत्रों की मानें तो अगले 15 दिनों में कुछ और नेताओं का प्रवेश होगा।
2024-03-11