शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने का अश्विन ने किया समर्थन, बोले- चयनकर्ताओं ने दूरदर्शी कदम उठाया

ravichandran ashwin talks about shubman gill presence as vice captain in champions trophy squad know details

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा को आगामी टूर्नामेंट के लिए चुने गए स्क्वॉड का कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले का पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने समर्थन किया है। उन्होंने युवा बल्लेबाज गिल को उपकप्तान बनाने के निर्णय को ‘दूरदर्शी’ कदम करार दिया। 

गिल को उपकप्तान बनाने के फैसले का अश्विन ने किया समर्थन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में कहा- इस बारे में सोचें कि मौजूदा टीम में उपकप्तान की भूमिका के लिए और किस पर विचार किया जा सकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने का निर्णय सही है या गलत, लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है, खासकर तब जब वह पिछली सीरीज में भी उपकप्तान थे। मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन वह शायद टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तान रह चुके हैं। यह एक दूरदर्शी कदम होगा क्योंकि टीम प्रबंधन इस बात पर विचार कर रहा होगा कि भविष्य में नेतृत्व की भूमिका कौन निभा सकता है।

अश्विन का मानना है कि चयन समिति ने उस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है जिनकी जगह टीम में पक्की है। उन्होंने कहा- ऋषभ पंत और लोकेश राहुल दोनों एक साथ टीम में खेल सकते हैं लेकिन प्रबंधन ने उस खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया है जिसकी जगह एकादश में पक्की है। गिल को अगर भविष्य में नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाता है, तो वह विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं।

अश्विन ने चुनी प्लेइंग 11
बीसीसीआई की चयन समिति ने जो टीम घोषित की है उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई है। बुमराह को भले ही टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। इस दौरान अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग 11 भी चुनी। उन्होंने कहा- यह टीम 2023 विश्व कप टीम की तरह ही है। पारी का आगाज करने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज है। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। विश्व कप में अपने दमदार प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि लोकेश राहुल पांचवें क्रम पर। नंबर छह पर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी एक का विकल्प होगा। हार्दिक पांड्या नंबर सात पर खेल सकते हैं।  हमारे पास शीर्ष सात में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। संभावित एकादश से बाहर हमारे पास यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत हैं।

जायसवाल पर क्या बोले अश्विन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, शुभमन गिल की मौजूदगी में उनका प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल माना जा रहा है। इस विषय में बात करते हुए अश्विन ने कहा- जायसवाल केवल तभी खेल सकते हैं जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मौका मिल सकता है। लेकिन क्या होगा अगर वह लगातार शतक जड़ दे? एक विकल्प यह हो सकता है कि जायसवाल और रोहित पारी का आगाज करे और गिल तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आये। कोहली चौथे नंबर पर आ सकते हैं। इससे ऋषभ पंत या लोकेश राहुल पांचवें स्थान पर आयेंगे। टीम में अगर जायसवाल खेलते हैं, तो श्रेयस अय्यर हो सकते है, यह हालांकि काफी मुश्किल कदम होगा। भारत को लेकिन जायसवाल की मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए।

सुंदर पर भी रखी राय
अश्विन का मानना है कि हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर एक और खिलाड़ी हैं जिन्हें  प्लेइंग 11 में जगह मिलने पर टीम पर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा, एक और संयोजन यह हो सकता है कि टीम (अंतिम एकादश) में सुंदर हो। गंभीर उनकी बल्लेबाजी कौशल से प्रभावित है। उनका इस्तेमाल किसी भी क्रम पर किया जा सकता है। अश्विन ने कहा कि अगर ज्यादा ओस हुई तो भारतीय टीम सुंदर की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान मे उतरना चाहेंगी। ऐसे में बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप तीनों टीम में होंगे। टीम में कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की होनी चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।