रायपुर। कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने गोबर खरीदी के भुगतान में गड़बड़ी का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि जिसके पास मवेशी कम हैं उन्हें ज्यादा भुगतान किया गया है. तो कहीं गोबर कम खरीदा गया और भुगतान ज्यादा किया गया है. गड़बड़ी हुई है. जांच कराएंगे क्या? इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी की गई राशि की जानकारी दी.
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आसंदी से कहा कि चारा कम खाए हैं, गोबर ज्यादा कैसे दिए? किस नस्ल की गाय और भैंस हैं इसकी जांच करानी होगी. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रश्न संदर्भ समिति इसकी भी जांच करेगी. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने सहमति दे दी.