बलौदाबाजार।जिले में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के हाड़हा चौक के पास का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर 1.40 बजे ग्राम मलदा निवासी सीता राम केवट अपनी पत्नी दूज बाई (28), भतीजे की पत्नी कांति बाई (26) और 3 साल की बेटी गंगा के साथ बाइक पर कसडोल काम से आए थे। घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्नी और भतीजे की पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। बच्ची को इस हादसे में कुछ नहीं हुआ है, वहीं सीता राम को मामूली चोट लगी है।
हादसे के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं दोनों मृत महिलाओं की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी भेजा। बच्ची और सीता राम का उपचार जारी है।
कसडोल टीआई मंजुलता राठौर ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, ट्रक को जब्त किया गया है। दोनों महिलाओं की लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।