दुर्ग। भिलाई में दो आगजनी की घटनाएँ सामने आई हैं. एक घटना शुक्रवार सुबह फौजी नगर की है. वहीं दूसरी घटना गुरुवार को तालपुरी में घटी है. एक घटना में फौजी नगर स्थित एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है.
पहली घटना भिलाई के हाउसिंग बोर्ड, फौजी नगर क्षेत्र की है. एक घर में आग लग गई. जिसमें धुएं से दम घुटने की वजह से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक दंपती का नाम वर्गीस चेरियन, पत्नी जुली चेरियन है. सुबह लोगों ने घर से धुंआ निकलते देख अग्निशमन विभाग घटना की सूचना दी थी. फिलहाल जामुल पुलिस जांच में जुटी है.
दूसरी घटना भिलाई के तालपुरी कॉलोनी की है. जहां गुरुवार रात सुधांशु खंडेलवाल के घर में भीषण आग लग गई. आगजनी में घर में लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. राहत की बात ये है कि इस मामले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक दो दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे आग को आस पास के घरों की तरफ बढ़ने से रोकने में मदद मिली और एक बड़ा हादसे टल गया.